बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। आपको बता दें कि जल्द ही दिवाली का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाएगा। लेकिन इससे पहले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री दिवाली के रंग में डूब चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और रमेश तौरानी जैसे सेलेब्स अपने अपने घर पर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और खास दोस्तों के लिए ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया था।

अब बीती रात यानी गुरुवार को मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर दिवाली पार्टी हो चुकी थी। जिसमे बॉलीवुड के कई सेलेब्स स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे। इसी लिस्ट में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है। मनीष मल्होत्रा की पार्टी में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। मनीष मल्होत्रा के घर की पार्टी में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे

और इस दौरान दोनों ने एक साथ मिलकर मीडिया पर्सन को पोज दिया और एक दूसरे के साथ हाथों में हाथ डाले दिखाई दे रहे हैं। उनकी यह तस्वीरें सामने आते ही सुर्खियों में है। इस जोड़ी की कई लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ की पार्टी में शामिल होने के लिए लाइट ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें वह खूबसूरत लग रही थी।

विक्की कौशल ब्लैक कलर के कुर्ते पजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे। सोशल मीडिया पर दोनों की यह तस्वीरें सामने आते ही सुर्खियों में है। जिसे लोग पसंद कर रहे है, उनकी इन तस्वीरों को अब तक ढेर सारे कमेंट और लाइक से भी मिल चुके हैं। अगर हम बात करें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के काम की तो वह आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसकी तैयारियां दोनों कलाकार पिछले काफी समय से कर रहे थे।