टीवी जगत की जानी मानी मशहूर हिना खान अपनी सुंदरता से हमेशा दंग करती रहती हैं. हिना खान ने ईद के अगले दिन ट्रेडिशनल लुक में अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की तो प्रशंसक खूब कमेंट करते हुए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. हिना खान सिंपल एवं बला की खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाली हिना ने खूबसूरत अंदाज में अपनी फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की तथा कैप्शन में लिखा ‘कश्मीर की कली’. हिना के इस अंदाज ने एक बार फिर प्रशंसकों का दिल चुरा लिया. 

हिना खान ने पिंक कलर की कुर्ती तथा येलो कलर के शरारा के साथ ग्रीन कलर के दुपट्टे में जब अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की तो प्रशंसकों का अंदाज शायराना हो गया. 

हिना खान ने पिंक कलर की फ्लोरल एंब्रायडरी वाली छोटी सी कुर्ती पहनी है. इसमें गोटावर्क भी है. इसके साथ ही येलो कलर का शरारा मैच किया है. अपने लुक को कानों में बड़े-बड़े झुमके के साथ पूरा किया है.