ऋतिक रोशन के फॉलोअर्स की कमी नहीं है। उनके लुक पर सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी मर-मिटते हैं। कुछ मिनट पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपनी टी-शर्ट उठाकर ऐब्स दिखाते नजर आ रहे हैं। उनके शानदार ऐब्स देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। इतना ही नहीं फैन्स इतने ज्यादा दीवाने हो रहे हैं कि उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान तक को चैलेंज कर दिया और कहा कि ऋतिक के ऐब्स के आगे उनके ऐब्स फेक हैं। 

ऋतिक रोशन द्वारा ऐब्स दिखाते फोटोज शेयर किए घंटाभर भी नहीं हुआ है और इस पर करीब 10 लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स इस पर आ चुके है।

शेयर की फोटोज में देखा जा सकता है कि ऋतिक जिम में खड़े और अपनी टी-शर्ट को एक हाथ से ऊपर उठाकर ऐब्स दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप भी पहन रखी है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- ठीक है, चलते हैं #2023.

ऋतिक रोशन की फोटोज पर फैन्स कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- सर बस दो दे दो। एक ने पूछा क्या यह कृष 4 की तैयारी है। एक बोला- पुराना ऋतिक लौट आया।

इसी तरह अन्य ने भी ऋतिक रोशन की फोटोज पर कमेंट्स किए। एक ने कहा बेहिसाब तो दूसरे ने लिखा- माशाल्लाह। एक ने पूछा किसी के पास है ऐसे 10 पैक ऐब्स। एक बोल- लगते नहीं 48 साल के हैं। एक बोला- भैया बॉडी-बॉडी तो बहुत पहले से हम लोगों ने देख लिया है हम लोग आपके मूवी कृष 4 का इंतजार कर रहे हैं उसे जल्दी दिखाइए। इसी तरह कुछ ने आग लगाने वाली इमोजी शेयर कर कमेंट्स किए।

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की करें तो 2022 में उनकी एकमात्र फिल्म विक्रम वेधा रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फअलॉप साबित हुई। गायत्री-पुष्कर की इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे लीड रोल में है।

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर है। इस फिल्म में वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। पहले यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है।