ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की नई रिलीज डेट सामने आ गई हैं. फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है.
फैंस हमेशा से दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन को साथ में एक फिल्म में देखना चाहते थे.
उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है.बीते साल ही ऋतिक और दीपिका ने साथ में फिल्म फाइटर की अनाउंसमेंट की है जिसमें दोनों जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. फाइटर को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म पहले 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी मगर अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. शाहरुख खान की पठान से क्लैश को बचाने के लिए मेकर्स ने फाइटर को पोस्टपोन कर दिया है.
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान की हाल ही में रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आने वाले हैं. पठान से क्लैश के लिए बचने के लिए फाइटर की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. दोनों ही फिल्मों को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और दोनों ही फिल्मों में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी.
ऋतिक ने शेयर किया पोस्ट
फाइटर की रिलीज डेट बदलने की जानकारी ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. ऋतिक ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के साथ नई रिलीज डेट की अनाउंसेंट कर दी गई है. फाइटर में दीपिका और ऋतिक के साथ अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- सितंबर, 28, 2023.