IAS Athar Aamir एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।  हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई (Engagement) की जानकारी दी।

आपको बता दें कि आईएएस अतहर आमिर ने मेहरीन काजी (Mehreen Qazi) से सगाई कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार आईएएस अतहर आमिर ने आईएएस टीना डाबी से तलाक के बाद फिर से शादी करने का फैसला किया है। वहीं सगाई के बाद आईएएस अतहर आमिर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर मेहरीन काजी के साथ तस्वीर शेयर की।  दरअसल आईएएस अतहर आमिर से तलाक ले चुकीं आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गवांडे के साथ हाल ही में शादी कर चुकी हैं और इन सभी के बीच अब आईएएस अतहर आमिर ने भी अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है।

आपको पता हो कि फिलहाल आईएएस अतहर आमिर श्रीनगर स्मार्ट सिटी के सीईओ हैं। और साल 2018 में आईएएस अतहर आमिर और आईएएस टीना डाबी की शादी हुई थी। लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। वहीं अब वह मेहरीन काजी संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने सगाई के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर मेहरीन काजी के साथ फोटो शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में आईएएस अतहर आमिर ने लिखा, '#engagement Dr। Mehreen Qazi' आपको बता दें कि उनकी मंगेतर मेहरीन काजी इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।

वह एक मेडिको होने के अलावा फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं। महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं डॉक्टर महरीन खुद को 'ड्रीमर' यानी सपने देखने वाली और 'अचीवर' मतलब हासिल करने वाली बताती हैं। इसके अलावा मेहरीन मेडिसिन में एमडी हैं और कथित तौर पर वह काफी समय से अतहर को डेट कर रही हैं। आपको बता दें कि डॉ। मेहरीन ने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत यूके और जर्मनी से पढ़ाई की है।