इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुत्ता कुछ ऐसा काम करता है, जिसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे. इस वीडियो को देखकर आप कह उठेंगे कि इंसानों के भीतर से भले ही इंसानियत खत्म हो रही है, लेकिन कुत्तों में अभी भी यह गुण देखने को मिलता है. इस वीडियो में मछली को मरता देखकर कुत्ते का मन पिघल जाता है. इसके बाद वह अपनी मालकिन से मछली को न मारने की अपील करता है. देखिये वीडियो...
मछली पर आई कुत्ते को दया तो मालकिन से करने लगा न मरने की अपील, देखें वीडियो
Jun 5, 2022, 14:46 IST
