नई दिल्ली: भारत के लिए यह सबसे सुनहरा दौर है, जब देश के नाम एक और खिताब जुड़ गया है। इंडिया की सरगम कौशल ने अमरीका में आयोजित मिसेज वल्र्ड 2022-23 का खिताब जीत लिया है। सोशल मीडिया पर ताज पहननते हुए सरगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

सभी देशवासी और सेलेब्स इंडियन मॉडल को देश का मान बढ़ाने के लिए भर-भरकर बधाई दे रहे हैं। पूरे 21 साल बाद सरगम यह ताज भारत लेकर आई हैं, उनसे पहले एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने यह खिताब अपने नाम किया था। अदिति गोवित्रीकर ने भी इस जीत के लिए सरगम कौशल को बधाई दी है। सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं।