BJP नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़ आ गया है। खबरों के मुताबिक सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई, लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि यह नेचुरल मौत नहीं, बल्कि उन्हें मारा गया है। वहीं सोनाली के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। परिवार ने सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया है. सोनाली फोगाट के भाई ने FB लाइव करके आरोप लगाया कि गोवा में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर गोवा पुलिस ने एक्टिव होते हुए PA समेत 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

गोवा पुलिस के अनुसार, BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में 2 लोगों के खिलाफ धारा-302 तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं, सोनाली फोटा के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। करीब 5 घंटे तक पोस्टमार्टम की कार्यवाही चली है। 

पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें ये साफ है कि सोनाली के शरीर में जख्म के निशान मिले हैं। उनकी बॉडी में पंच के निशान भी हैं। केमिकल एनेलिसिस रिपोर्ट के लिए विसरा रिजर्व किया गया है। इस रिपोर्ट से पता चलेगा कि क्या सोनाली की बॉडी में कोकीन, एमडी या किसी और तरह का कोई ड्रग्स तो नहीं था। ये रिपोर्ट कुछ दिनों में आएगी।

वहीं पोस्टमार्टम में ये भी साफ है कि मौत का कारण हार्ट अटैक ही है, मगर जिस तरह से सोनाली के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं उससे मामला संदिग्ध हो रहा है। गोवा पुलिस ने धारा 302 भी जोड़कर अपनी एफआईआर में जांच को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है।