Bharat tv live

Jr NTR: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिर एक्शन मोड में, जानें कब रिलीज होगी मूवी NTR30

 | 
Jr NTR: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिर एक्शन मोड में, जानें कब रिलीज होगी मूवी NTR30

Jr NTR: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर  के लिए 2022 शानदार रहा। उनकी फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हंगामा किया। इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1100 करोड़ रुपए की कमाई की।

अब जूनियर एनटीआर से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी नई फिल्म NTR30 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि NTR30 की रिलीज डेट की घोषणा इसकी शूटिंग के अपडेट के साथ की गई थी। न्यू अनाउंसमेंट के हिसाब से फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी फरवरी में शुरू होगी और फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग जून 2022 में शुरू होनी थी, लेकिन फिल्म आचार्य के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर शिव ने ब्रेक लिया था।

जूनियर एनटीआर को आखिरी बार एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में देखा गया था, जिसने ग्लोबल लेवल पर धमाका किया। फिल्म में उनके साथ राम चरण लीड में थे। इनके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन ने फिल्म ने कैमियो किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो NTR30 के अलावा जूनियर एनटीआर अपकमिंग फिल्म NTR 31 में भी नजर आएंगे। इस फिल्म की कमान डायरेक्टर प्रशांत नील के हाथ में है। इतना ही नहीं इसमें आमिर खान भी नजर आ सकते हैं। फिलहाल, प्रशांत नील अपनी फिल्म सालार के प्री-प्रोडक्शन काम में बिजी है। प्रभास और श्रुति हासन के साथ वाली इस फिल्म को पूरा करने करने बाद वह NTR 31 पर काम शुरू करेंगे। कहा जा रहा है प्रशांत नील यश की फिल्म केजीएफ 3 पर काम शुरू करेंगे।

आपको बता दें कि एनटीआर इससे पहले फिल्म जनता गैरेज के लिए शिव के साथ काम कर चुके हैं। शिव, तेलुगु सिनेमा में सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए संगीत तैयार करने अनिरुद्ध रविचंदर के साथ हाथ मिलाया गया है।

जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 2001 में आई थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली इसी साल रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट नंबर वन से, जिसे राजामौली ने डायरेक्टर किया था।