Bharat tv live

स्वर्ण मंदिर पहुंचे जूनियर एनटीआर-राम चरण और एसएस राजामौली, देशभर में कर रहे हैं 'फिल्म RRR' का प्रमोशन

 | 
स्वर्ण मंदिर पहुंचे जूनियर एनटीआर-राम चरण और एसएस राजामौली, देशभर में कर रहे हैं 'फिल्म RRR' का प्रमोशन

फिल्म 'आरआरआर' (Film RRR) की टीम पूरे जोर शोर में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हुई है. इस बीच फिल्म आरआरआर की स्टार कास्ट अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) पहुंची.

जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ram Charan) और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पंजाब पहुंचे हैं. यहां फिल्म के प्रमोशन से पहले उन्होंने अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली इस दौरान सफेद और क्रीम कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आए. तीनों के ही कुर्ते पर आरआरआर प्रिंट हो रखा था.

आरआरआर की टीम ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद पूरी टीम ने मीडिया के कैमरों के लिए पोज भी दिए और हाथ जोड़कर फोटो ाई. स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद जूनियर एनटीआर, राम चरण और एसएस राजामौली जब बाहर निकले तो उन्हें भीड़ ने घेर लिया. इन तीनों हस्तियों को देखने के लिए स्वर्ण मंदिर में भारी हुजूम इकट्ठा हो गया था. हालांकि, सुरक्षा घेरे में चल रहे जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली और राम चरण के पास किसी को आने नहीं दिया. सुरक्षा घेरे से ही सभी ने अपने स्टार्स के साथ फोटो ाईं.

आरआरआर के मेकर्स इस फिल्म को पूरे भारत में प्रमोट कर रहे हैं. पहले होता था कि साउथ में कोई फिल्म रिलीज होती थी, तो उसका प्रमोशन भी दक्षिण भारत तक ही सीमित रहता था. हालांकि, अब ऐसा नहीं है. साउथ के स्टार्स को अब उत्तर भारत में भी खूब पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि आरआरआर फिल्म के मेकर्स उत्तर भारत में भी फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं.

आमिर ने थिरकाए राम चरण और जूनियर एनटीआर संग पैर

पंजाब से पहले फिल्म का प्रमोशन दिल्ली में किया गया था. रविवार को फिल्म की पूरी टीम दिल्ली पहुंची थी. यहां पर फिल्म के जरिए अपना साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आईं. फिल्म के प्रमोशन के लिए इस इवेंट का संयोजन आमिर खान ने किया था. इस दौरान आमिर खान ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के लोकप्रिय गाने 'नाचो नाचो' पर पैर थिरकाने की भी कोशिश की. आमिर ने गाने के हुक स्टेप को ट्राई किया, लेकिन उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर के सामने हाथ जोड़ लिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.