कार्तिक के चाहने वालों में हर उम्र के लोग है. एक्टर के फैंस में छोटे बच्चे भी है, जो उन्हें काफी पसन्द करते है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ने एक नन्हे फैन की फरमाइश पूरी की. एक्टर बड़े प्यार से उससे एयरपोर्ट पर मिले और उसके साथ तसवीर भी वाया.
नन्हे फैन से मिले कार्तिक आर्यन
सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में कार्तिक आर्यन जोधपुर एयरपोर्ट में दिख रहे है. वो अन्दर एयरपोर्ट के जाते होते है, तभी उनका एक नन्हा फैन उन्हें पीछे से आवाज देता है. वो उनसे मिलने के लिए सुरक्षा कर्मियों से रिक्वेस्ट करने लगा और रोने लगा. कार्तिक उसकी आवाज सुनकर वापस सिक्योरिटी गेट तक आए.