अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को एक साल पूरा होने वाला है और इस मौके पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल कैटरीना कैफ और विकी कौशल के लिए उनकी पहली सालगिरह काफी शानदार होने वाली है और किस तरह से दोनों इसको मनाएंगे, इसकी जानकारी सामने आ गई है।
दोनों सितारे काफी खुश हैं और इस मौके पर वो मालदीव में नजर आने वाले हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर दावा किया गया है और उसमें कहा गया है कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल अपने अपने काम से ब्रेक लेकर मालदीव पहुंचेंगे और शादी की पहली सालगिरह वहीं मनाएंगे। कैटरीना कैफ और विकी कौशल टाइम साथ में बिताना चाहते हैं इसलिए इस मौके पर उनके साथ ना तो कई दोस्त होगा और ना ही कोई फैमिली मेंबर होगा।

इसके अलावा वो अपने घर में पूजा भी रखेंगे। हालांकि इसको लेकर इन दोनों की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है। कैटरीना और विकी ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी और ये काफी शानदार शादियों में से एक थी।
इन दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी। गौरतलब है कि कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था जो कि चौकाने वाली था।
वर्कफ्रंट पर कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी बिजी हैं और आने वाले समय में वो सलमान खान के साथ एक बड़ा धमाका करने वाली हैँ। इसके पहले भी टाइगर सीरीज में उन्होने काफी बेहतरीन काम किया है।
बात करें विकी कौशल की तो वो गोविंदा नाम मेरा का हिस्सा बनने वाले हैं और इसको लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं और इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
इसके अलावा भी विकी कौशल कई और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में तो नहीं की हैं लेकिन फैंस का प्यार उनको काफी मिला है।