लारा दत्ता ने बिना मेकअप शेयर की तस्वीर
Aug 30, 2022, 08:26 IST
| 
बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने बिना मेकअप के तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। पहली फोटो में लारा बिना मेकअप के नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में उन्होंने मेकअप किया हुआ है। इन फोटोज को शेयर करते हुए लारा ने लिखा कि वह अपने आप को रियल रख रही हैं। लारा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘रियल होना।
किलर वर्कआउट करने और खुद को पूरी तरह सुखाने के बाद आज रात 7 बजे ये मैं थी। अगली फोटो 2 घंटे बाद की है, जब मैं सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह तैयार हूं। क्या फर्क पड़ता है सिर्फ इतना ही कि हम में से कोई भी सोकर वैसा नहीं जागता है, जैसा हम आमतौर पर ग्लैमरस फोटो में देखते हैं। ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका वक्त कैसा गुजरा है, ये जरूरी है कि आप तैयार हों और खुद को दुनिया के सामने पेश करें।’