मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 2'(Bhool Bhulaiyaa 2) का धांसू टीजर आउट हो गया है। इस 53 सेकेंड के टीजर (Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser) में मंजुलिका की आवाज गूंजती सुनी जा रही है। तो वहीं, कार्तिक आर्यन अपने लुक से सबका दिल जीतते नजर आए हैं।
टीजर में केवल कार्तिक आर्यन का ही लुक देखने को मिला है। वहीं, इसे देखने के बाद फैंस इसके ट्रेलर के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं। कार्तिक का अंदाज और लुक दोनों फिल्म के पहले पार्ट से अक्षय कुमार की याद दिलाता है। साथ ही राजपाल यादव को एक बार फिर अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेरते देखा जाना है।
यहां देखें टीजर-
बताते चलें कि 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा संजय मिश्रा और राबू भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। टीजर के साथ ही इसके रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है। फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।