नई दिल्ली: फिल्म 'ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर' को लेकर फैंस के बीच गजब का जजबा देखने को मिला। रिलीज से पहले ही फिल्म खूब चर्चा में थी। वहीं रिलीज के बाद अब फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर खबरों में है।

फैंस के लंबे इंतजार के बाद फिल्म शुक्रवार 11 नंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस  पर शानदार प्रदर्शन किया।

फिल्म ने वीकेंड पर करीब 50 करोड़ के आसपास की कमाई कर डाली। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 15.48 की शानदार कमाई की, तो वहीं दूसरे दिन ब्लैक पैंथर ने 17.68 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। तीसरे दिन पर भी फिल्म ने 17.42 करोड़ रुपये कमा डाले। कुल मिलाकर फिल्म ने वीकेंड पर 50.58 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। बता दें कि 'ब्लैक पैंथर 2' मार्वल स्टूडियोज की अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म 'ब्लैक पैंथर' (2018) की अगली कड़ी है। फिल्म 1250 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।