नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने एक्टिंग करियर की दूसरी पारी में एक बार फिर शानदार काम कर रही हैं. नीना की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) जो एक जानी मानी फैशन डिजाइनर हैं, उनके लिए मां ही प्रेरणा हैं. वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (West Indies Cricketer Vivian Richards) और नीना की बेटी मसाबा ने अपने मां को बचपन से ही संघर्ष करते और दुनिया की परवाह किए बिना ही अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते देखा है.

सिंगल मदर नीना से मसाबा ने सीखा है कि कुछ भी हो जाए हार नहीं मानना है.

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा 1989 में पैदा हुईं. नीना ने अकेले ही मसाबा को पाल पोस कर बड़ा किया है. मां-बेटी की जोड़ी अगस्त 2020 में नेटफ्लिक्स पर शो 'मसाबा मसाबा' में एक साथ स्क्रीन पर नजर आई थीं. अब इस शो का सेकेंड सीजन भी जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. इस शो में नीना के उस इंस्टाग्राम पोस्ट का भी जिक्र होगा जब एक्ट्रेस ने खुले तौर पर काम मांगा और उनके इस कदम की बेटी मसाबा ने समर्थन किया.

मां से सीखा कभी हार नहीं मानना-मसाबा गुप्ता

एक इंटरव्यू के दौरान जब मसाबा गुप्ता से पूछा गया था कि उन्होंने अपनी मां से क्या सीखा है? इस पर मसाबा ने अपनी मां नीना गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा 'मैंने अपने मां से यही सीखा है कि चलते रहो, कभी हार नहीं मानना. आपको पता है कि वह 67 साल की हैं और उन्होंने फिर से शुरु किया है. मुझे लगता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और कभी खुद को खत्म नहीं समझना चाहिए. मुझे लगता है कि यही एक चीज मैंने उनसे सीखी है'.

मसाबा गुप्ता एक सफल फैशन डिजाइनर हैं. वह दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी हैं. (Instagram)

‘हमें एक चीज छोड़कर सब कुछ मिला’

मसाबा से जब पूछा गया कि क्या अपनी मां की लव लाइफ का निगेटिव एक्सपीरिएंस का उनके ऊपर असर है तो डिजाइनर ने कहा कि 'बच्चों को अपने मां-बाप के बोझ को लेकर नहीं चलना चाहिए. भले ही उन्होंने जो कुछ भी किया, उसमें हमेशा आभार वाली भावना थी. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मुझे नहीं लगता कि हम में से किसी ने कभी भी बात की है. हम हर उस चीज के लिए आभारी हैं जो हमे मिली. खाने के लिए खाना था, जश्न मनाने के लिए फ्रेंड्स थे, काम था फाइनेंशियली हम बेहतर थे और हमारा हेल्थ अच्छा था. इसलिए हमेशा ये लगता था कि एक चीज को छोड़कर बाकी सब हमारे पास था'.

नीना गु्ता, अमिताभ बच्चन के साथ कर रहीं फिल्में

नीना गुप्ता जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में परिणिती चोपड़ा, अनुपम खेर, डैनी डेंजोगपा भी हैं. इसके अलावा विकास बहल की गुडबाय में नजर आएंगी.