Movie Kantara: फ़िल्म 'कांतारा' की सक्सेस के बीच ऋषभ शेट्टी ने की रजनीकांत से मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' के इन दिनों देश में खूब चर्चे हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ताबडतोड़ कमाई कर रही है। कंगना रनौत और रजनीकांत जैसे स्टार्स 'कांतारा' की तारीफ भी कर चुके हैं। फिल्म की सक्सेस से ऋषभ शेट्टी बेहद खुश हैं। इसी बीच उन्होंने रजनीकांत से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
रजनीकांत से मुलाकात की तस्वीरे को ऋषभ शेट्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कीं और लिखा, 'अगर आप हमें एक बार प्यार दोगे तो हम आपको उसका 100 गुना देंगे। धन्यवाद रजनीकांत सर, हम फिल्म कांतारा के लिए मिली आपकी तारीफों के लिए शुक्रगुज़ार हैं।'
ನೀವು ಒಂದ್ ಸಲ ಹೊಗಳಿದ್ರೆ.. ನೂರು ಸಲ ಹೊಗಳ್ದ೦ಗೆ ನಮಗೆ.❤️ಧನ್ಯವಾದಗಳು @rajinikanth sir ನಮ್ಮ ಕಾಂತಾರ ಚಿತ್ರ ನೋಡಿ ನೀವು ಮೆಚ್ಚಿದ್ದಕ್ಕೆ ನಾವು ಸದಾ ಆಭಾರಿ🙏🏼 #Kantara @VKiragandur @hombalefilms @gowda_sapthami @Karthik1423 pic.twitter.com/MNPSDR5jx8
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) October 28, 2022
इन तस्वीरों में ऋषभ शेट्टी एक्टर रजनीकांत के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे है। फैंस स्टार्स की मुलाकात की इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें, बीते दिनों रजनीकांत ने कांतारा देखने के बाद तारीफ में लिखा था, 'Unknown किसी Known से कई गुना बड़ा है़। होम्बले फिल्म्स से बेहतर इसे सिनेमा में कोई नहीं कह सकता था। कांतारा, तुमने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। एक लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में ऋषभ शेट्टी को सलाम है। यह भारतीय सेना की मास्टरपीस है और इसके लिए पूरी कास्ट और क्रू को बधाई।'