मुंबई। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर आए दिन छाई रहती हैं। कभी अपने हॉट अवतार को लेकर, तो कभी रॉकिंग अंदाज को लेकर। मगर इस बार वो अपनी मां के बर्थडे सेलीब्रेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये तो सभी को पता है कि निया पार्टी पर्सन हैं और उन्हें हर बात पर पार्टी करना काफी पसंद है। ऐसे में जब बात मॉम के जन्मदिन की हो तो पार्टी तो बनती है। निया ने भी इस मौके को बेहद खास तरीके से सेलीब्रेट किया है। 

मम्मी उषा शर्मा (Nia Sharma Celebrates Mom's Birthday) के बर्थडे को खास बनाने के लिए निया ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस पार्टी की कुछ झलकियां साझा की हैं, जिनमें वो अपनी मां के बर्थडे को क्रूज पर सेलीब्रेट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें समंदर के बीचो-बीच निया और उनकी मां उषा मिलकर शैम्पेन की बॉटल खोल रही हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरों में दोनों को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।

निया की मां उषा शर्मा (Nia Sharma Mother Usha Sharma Birthday) ने शैम्पेन पकड़कर कैमरे के लिए कई पोज भी दिए हैं। तस्वीर में पीछे बर्थडे केक भी देखा जा सकता है। निया ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, "'माँ' को और सबसे कठिन चीज़ जिसे मातृत्व कहते हैं…जन्मदिन मुबारक हो माँ…" । सोशल मीडिया पर निया का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। टीवी के दूसरे सेलेब्स ने भी निया के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उषा शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी है।

बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे आंटी'। वहीं अर्जुन बिजलानी, शांतनु महेश्वरी समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी कमेंट बॉक्स में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे आंटी'। वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स निया शर्मा की मां की फिटनेस देख दंग रह गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये मॉम हैं ?' । इनके अलावा यूजर्स ने निया की मां को जन्मदिन की बधाई के साथ अच्छी सेहत और सुखी जीवन की भी शुभकामनाएं दी हैं।