वीडियो के इस छोटे से क्लिप में भी महिला का डांस इतना कमाल का है कि उसके पीछे खड़े लोग उसी के स्टेप्स को फॉलो करते हुए खुद भी थिरकना शुरू कर देते हैं कहीं-कहीं तो मजाक में ये तक कहा जा रहा है कि इस महिला के डांस को देखने के चक्कर में कुछ लोगों की ट्रेन ही छूट गई. यानी कुल मिलाकर लोगों को महिला का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो को देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल साड़ी पहने हुए एक महिला रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर गोविंदा के एक गाने पर खूब डांस कर रही है. ये गाना है- ‘आपके आ जाने से… ‘ इस दौरान महिला सिर पर पल्लू लिए नजर आ रही है. वह कभी गोविंदा के डांस स्टेप्स तो कभी गिटार स्टेप्स को फॉलो करती है. अब अगर आप वीडियो को थोड़ा और गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि महिला के पीछे जो लोग खड़े हैं, वे बड़े खुश हो रहे हैं, साथ ही वे महिला के डांस स्टेप्स को कॉपी भी कर रहे हैं.वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला का ये कूल अंदाज इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को mehnanitu हैंडल से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “पीछे देखो, दोनों मेरी कॉपी कर रहे हैं.