रानू मंडल  एक ऐसा नाम है जो रातों-रात इंटरनेट सनसनी (Internet Sensation) बन गई थीं. कुछ समय के लिए रानू मंडल इंटरनेट पर छाई रहीं उसके बाद अचानक से सोशल मीडिया से गायब हो गईं.

लेकिन, इन दिनों एक बार फिर से वह इंटरनेट पर बहुत ही स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं. इस बार वह एक मश्हूर गाने पर बंगाली साड़ी (Ranu Mandal In Bengali Saree) पहने हुए दिखाई दे रही हैं, लेकिन ट्रोलर्स ने इस बार भी उन्हें काफी ट्रोल किया है.

इंटरनेट सनसनी बनी रानू को अब सबसे ज्यादा वायरल और पसंद किए जाने वाले गाने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में रानू मंडल कच्चा बादाम (Kaccha Badam Song) गाने को अपनी आवाज में गाने की कोशिश कर रही हैं. रानू द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर ट्रोलर्स (Trollers) इनकी बेरहमी से आलोचना कर रहे हैं और जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

इतना ही नहीं रानू मंडल के गाने की कोशिश पर ट्रोलर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'सारा मूड खराब अर दिया', एक यूजर ने रानू और कच्चा बादाम सिंगर पर तंज कसते हुए लिखा कि, 'बादाम वाले अंकल के साथ collab करे जा रही है शायद मुझे पूरा याकिन है कि ये एक दिन ग्रैमी जरूर ले आएगी', वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये वीडियो देखकर उनकी आंख में दर्द हो गया है. इसे देखने के बाद और वे इसे कैसे अनदेखा कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर छाई बंगाली दुल्हन

अपने लेटेस्ट वीडियो (Ranu Mandal Ka Latest Video) में रानू मंडल सोशल मीडिया पर अपने गाने के साथ साथ लुक को लेकर भी ट्रोल की जा रही है. इस वीडियो में वह बंगाली साड़ी पहने दुल्हन के रूप में तैयार दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस बंगाली दुल्हन को देकर हर कोई शॉक्ड है. रानू मंडल का ये लेटेस्ट वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें रानू लाल साड़ी और गहनों से सजी हैं.

Ranu Mandal Ka Latest Video