मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स MX Player और ALTBalaji पर 'पंगा क्वीन' यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो 'लॉक अप' (Lock Upp) की शानदार शुरुआत हो चुकी है। शो से जुड़े वीडियो (Lock Upp Video) खूब वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देख साफ होता है कि कंटेस्टेंट्स और होस्ट की आपस में बिल्कुल नहीं बनने वाली है और लोगों को इससे ढेरों कॉन्ट्रोवर्सी मिलना तय है। शो से आउट हुए ताजा वीडियो में कंगना रनौत और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। 

शो से आउट हुए वीडियो को देख साफ हो गया है कि अगर कंगना शेरनी हैं, तो शो में आए कंटेस्टेंट्स भी कुछ कम नहीं हैं। इसका ताजा सुबूत पायल रोहतगी और कंगना रनौत के प्रोमो में देखने को मिल रहा है। प्रोमो में कंगना, पायल से कहती नजर आ रही हैं, 'आप दूसरों के बारे में बात करती हैं, लेकिन खुद के बारे में नहीं।' इस पर पायल जवाब देती हुई कहती हैं,'आप भी तो आलिया भट्ट के बारे में बात करती हैं।' इसपर कंगना कह उठती हैं,'आपको अपनी कंट्रोवर्सी खुद बनानी पड़ेगी।' 

कंगना और पायल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला खत्म होने के बजाए और ज्यादा बढ़ जाता है, जिसपर पायल कहती हैं,'आप गंगूबाई पर बात क्यों करती हैं, क्या ये आपकी कंट्रोवर्सी है।' बस फिर क्या था... पायल के जरिए बिना डरे ऐसे आरोप लगाए जाने पर पंगा क्वीन भड़कती हुई कहती हैं,'आपने अपने आरोपों को साबित कर दिया है कि आप दूसरों के एक्सपीरियंस से ही...' कंगना की बातें सुन पायल फिर से कुछ कहना चाहती हैं लेकिन कंगना उन्हें शट अप बोलती हुई चुप करा देती हैं।

बताते चलें कि 'लॉकअप' शो में बबिता फोगाट (Babita Phogat), पूनम पांडे (Poonam Pandey), करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra), मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui), निशा रावल (Nisha Rawal) समेत तनसीन पूनावाला, पायल रोहतगी, इन्फ्लूएंसर अंजली अरोड़ा, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, स्वामी चक्रपाणी महाराज और सारा खान की एंट्री हो चुकी है। 10 हफ्तों तक चलने वाला ये शो सातों दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर रात साढ़े दस बजे देखा जा सकता है।