शादी में आये लोगो ने किया फ्लोर तोड़ डांस, देखिये मजेदार वीडियो

आजकल शादियों का सीजन चल रहा है और ये सीजन खुशियों का सीजन होता है, न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के लिए बल्कि घर-परिवार और तमाम रिश्तेदारों के लिए भी. लोग शादियों में आते हैं और खूब धूम-धड़ाके के साथ जमकर डांस करते हैं. आखिर शादियों की यही तो जान होते हैं. अगर शादी-ब्याह में डांस न हो तो फिर शादी अधूरी ही मानी जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
आपने सुना होगा कि दूल्हे के जो दोस्त होते हैं, वो अक्सर कहते रहते हैं कि भाई तेरी शादी में हम एकदम 'धरती फाड़ डांस' करेंगे. इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही डांस देखने को मिल रहा है. लोगों ने सच में 'धरती फाड़ डांस' करके सबको चकित कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढेर सारे लोग डांस कर रहे हैं. इस दौरान डांस करते-करते अचानक फ्लोर ही टूट जाता है और सभी लोग उसके साथ-साथ नीचे गिर जाते हैं. वहीं, उनका 'धरती फाड़ डांस' देख कर फ्लोर पर मौजूद बाकी लोग आश्चर्य से बस देखते ही रह जाते हैं. आपने शादियों में लकड़ी से बने स्टेज को तो टूटते देखा होगा, लेकिन यूं घर के अंदर का फ्लोर ही टूट जाए, ये बड़ा ही आश्चर्यजनक लगता है. देखिये वीडियो...