Bharat tv live

Amitabh Bachchan का औरा देखकर डर गई थी पुष्पा एक्ट्रेस Rashmika Mandanna

 | 
Amitabh Bachchan का औरा देखकर डर गई थी पुष्पा एक्ट्रेस Rashmika Mandanna

साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना  इन दिनों अपनी फिल्म गुडबाय  को लेकर लगातार चर्चा बटोर रही हैं. इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन नीना गुप्ता  अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म पर्दे पर कमाल दिखा सकती है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल ही में रश्मिका दिल्ली आई हुई थीं, जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया है.

अमिताभ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'बिग बी सर के साथ काम करना अद्भुत रहा. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरी पहली हिंदी फिल्म करने का मौका अमिताभ सर के साथ मिला. रश्मिका ने अमिताभ बच्चन को सबसे अच्छा गुरू भी करार कर दिया.' इसके अलावा उन्होंने अपने उस अनुभव को शेयर किया जब वो बिग बी को देखकर डर गई थीं. रश्मिका ने कहा, 'जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तो उनका पूरा ा देखकर काफी डर गई थी. लेकिन वह बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं शूटिंग के दौरान उन्हें अच्छी तरह से जान पाई'.

जब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से सवाल किया गया कि उन्होंने बच्चन सर से क्या सीखा ? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं स्पंज की तरह हूं. मैं अपने को स्टार के टायलेंट को सोख लेती हूं. गुडबाय से पहले वाली रश्मिका गुडबाय के बाद वाली रश्मिका पूरी तरह अलग है इसमें बच्चन सर की बहुत बड़ी भूमिका है.' रश्मिका मंदाना  का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.