फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) हमेशा दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. ‘बाहुबली’ जैसी शानदार फिल्म देने के बाद राजामौली ने फिल्म ‘आरआरआर’ (Film RRR) के जरिए ये साबित कर दिया है कि निर्देशन के मामले में उनसे कोई मुकाबला नहीं कर सकता.

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ को दर्शकों का बहुत ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म में भरपूर इमोशन हैं और ढेर सारा एक्शन भी है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के धांसू एक्शन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म को रिलीज हुए अभी केवल तीन दिन ही हुए हैं और फिल्म ने कमाई के मामले में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

आरआरआर ने तीन दिन में की इतनी कमाई

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने हिंदी बेल्ट में भी अच्छी कमाई है. फिल्म के तीसरे दिन यानी रविवार के कलेक्शन की बात करें तो राजामौली की इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. शुक्रवार को शानदार कलेक्शन के बाद फिल्म ने शनिवार को करीब 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म के अब तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीन दिनों में 73 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर तेलुगु में करीब 120 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा ओपनिंग डे पर ही पार कर लिया था. फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म इस हफ्ते ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. फिलहाल, देखते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितना कमाल करके दिखा पाती है.

आपको बता दें कि राजामौली की ये फिल्म पीरियड ड्रामा है, जिसे देश की आजादी के पहले वाले भारत पर सेट किया गया है. फिल्म की कहानी को कोमाराम भीम और सीताराम राजू के स्वतंत्रता संग्राम से प्रेरित बताया गया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूमिका में हैं. बता दें कि अजय देवगन और आलिया भट्ट की ये पहली साउथ इंडियन मूवी है. दोनों ने इस फिल्म के जरिए अपना तेलुगु डेब्यू किया. हालांकि, अजय देवगन का फिल्म में सिर्फ कैमियो ही था.