साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारर फिल्म 'आरआरआर' (Film RRR) , आज यानी शुक्रवार 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज देखने को मिला कि रिलीज से पहले ही फिल्म के 2 लाख से ज्यादा के टिकट ऑनलाइन बेचे गए. दुनियाभर की स्क्रीन्स पर रिलीज हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म का आनंद लेते हुए उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, या यूं कहिए कि वे फिल्म को लेकर अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं.
फिल्म को लेकर दर्शकों ने जो रिव्यू दिया है उसमें उनका कहना है कि यह फिल्म अद्भुत है. एक ट्विटर यूजर फिल्म देखने के बाद इतना रोमांचित था कि उसने 'अद्भुत' कहा, जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि फिल्म का वर्णन करने के लिए उनके पास शब्द ही नहीं हैं. आप इस यूजर की प्रतिक्रिया से ये साफतौर पर समझ सकते हैं कि उन्हें यह फिल्म इतनी अच्छी लगी है कि उनके पास कुछ कहने के लिए शब्द ही नहीं हैं. एक अन्य यूजर कहता है कि भीम उर्फ जूनियर एनटीआर के चरित्र की मासूमियत ने उन्हें भावुक कर दिया.
यहां देखिए प्रशंसकों के आरआरआर को लेकर किए गए ट्वीट
Words r not enough to describe the this Film #RRR. Filled with emotions.I have never had a such a good experience watching any movie I have lot lot more to say but right now I'm out words #RRRMoive #RRRreview @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ssrajamouli pic.twitter.com/1pRJQEpyi0 pic.twitter.com/SENH3JSQC4
— Uday (@Uday62488740) March 25, 2022
Bheem's Innocence makes us 😥 n his aggressive side was🔥. 'Tarak' just lived in the character @tarak9999 👏
— КФVłÐ ЯΛJ ⚡ (@KovidRaj5) March 25, 2022
'Ram' had too many emotions in him and 'Charan' was exceptional in delivering those emotions, IMO this is his best acting till date@AlwaysRamCharan 👏#RRR #RRRMovie https://t.co/g1odvvlqHE
एक यूजर लिखता है कि उसने हिंदी में फिल्म आरआरआर देखी और उसके देखकर वह हैरान रह गया. इस यूजर ने तो यह तक कह दिया कि राजामौली की ये फिल्म उनकी बाहुबली 2 से 10 गुना ज्यादा बेहतर है.
#RRRreview 5/5🌟
— Raj(or S.P) (@PrativaPadhi) March 24, 2022
I watched the Hindi premier and OMG!!!😱😱😱
U all are not at all ready to witness the scale @ssrajamouli has gone to this masterpiece a 10 times better than #Bahubali2@RRRMovie well done!!#RRRTakeOver #JrNTR #RamCharan #ManOfMassesNTR#RRRMovieFromTomorrow
फैंस ने जमकर की जूनियर एनटीआर की तारीफ
एक यूजर ने जूनियर एनटीआर की तारीफ की. इस यूजर ने कहा कि फिल्म में जूनियर एनटीआर ने डोमिनेट किया है. उनके डायलॉग, उनके एक्शन और जिस तरह से राजामौली ने उन्हें फिल्म में इंट्रूड्यूस किया है, वह साफ दर्शाता है कि फिल्म आरआरआर के हीरो जूनियर एनटीआर हैं.
#NTR jr Dominated the film..
— J.K. (@RanviirSingh) March 25, 2022
His dialogues..His actions and the way Rajamouli introduced him clearly shows that Jr. NTR is the HERO of RRR.#RRRreview #RRR
⭐⭐⭐⭐ + (⭐For NTR)
I am literally having tears during #KomaramBheemudo song. #Bheem has a strong heart,he doesn't want to salute Britishers. people are shouting "Jai NTR" after each lash,@tarak9999 lived in movie. Proud to be NTR fan @RRRMovie @kaalabhairava7 #RRRMovie #RRR #RRRreview #RRRTakeOver
— Jagadeesh #RRR🌊ᵀʰᵒᵏᵏᵘᵏᵘⁿᵗᵘᵖᵒᵛᵃᵃˡᵉ (@ChinnuTarak333) March 25, 2022
डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डीवी वी. दानय्या द्वारा निर्मित फिल्म आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर अलावा, आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, एलिसन डूडी, समुथिरकानी, एडवर्ड और रे स्टीवेन्सन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म आलिया भट्ट और अजय देवगन की डेब्यू फिल्म है. फिल्म में आलिया भट्ट, सीता नामक महिला का किरदार निभा रही हैं.