बीते 25 मई को हिंदी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी में से एक मिस्टर इंडिया ने 35 साल पूरे किए हैं. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी की इस फिल्म ने कई सारे कीर्तिमान हासिल किए थे. हालांकि इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता रहे अमरीश पुरी का विलेन मोगेंबो का किरदार काफी सुर्खियों में रहा था. या यूं कह लीजिए की मौजूदा समय में लोग दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी को इसी रोल की वजह से ज्यादा याद रखे हुए हैं.

इस बीच इस फिल्म में कैलेंडर का रोल निभाने वाले एक्टर सतीश कौशिक को भी फैंस ने काफी पसंद किया था और अब मिस्टर इंडिया के कलैंडर ने इस फिल्म के रीमेक को लेकर चुप्पी तोड़ी है. कुछ समय पहले खबरें थीं कि इस फिल्म का रीमेक बनने वाला है.

एक तरफ इन चर्चाओं का बाजार गर्म है कि जल्द की 1987 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया का स्वीकल लोगों को देखने को मिलेगा. लेकिन इन सभी अटकलों पर अपनी राय रखते हुए बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में यह कहा है कि मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि इस आईकोनिक फिल्म का रीमेक बने. सतीश कौशिक कहते हैं कि मेरे विचार से भारत की सबसे मनोरंजक फिल्म मिस्टर इंडिया के रीमेक और स्वीकल के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. साथ ही ऐसी फिल्मों के साथ कैसी भी छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मी सदी में सिर्फ एक बार बनती है. बता दें कि मिस्टर इंडिया में सतीश कौशिक ने बतौर एसोसिएट डायरेक्टर भी काम किया था.

फिल्म मिस्टर इंडिया को लेकर सतीश कौशिक का मानना है कि यह फिल्म सिर्फ एक कलाकार के बदौलत ही नहीं बनी. फिल्म के डायेरक्टर शेखर कपूर, बौनी कपूर एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन, सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी, कोरियोग्राफर सरोज खान से लेकर कास्ट एंड क्रू ने अपना सौ प्रतिशत देकर मिस्टर इंडिया को इतनी बड़ी हिट साबित कराया था.