'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी हिट फिल्म के बाद अब एक बार फिर टाइगर दहाड़ने को तैयार है। जल्द ही फिल्म 'टाइगर सीरीज' की अगली किस्त आने वाली है।बॉलीवुड दबंग सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म का अनाउसमेंट हो गया है। इसके साथ ही टीजर भी जारी हो गया है। बता दें कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' ने आज 10 साल पूरे कर लिए हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। एक बार फिर से सलमान खान एक्शन अंदाज में फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं और इसका ऐलान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कर दिया है।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- एक था टाइगर को 10 साल पूरे, सफर अब भी जारी है। ईद 2023 पर टाइगर 3 के लिए हो जाइए तैयार। यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के साथ ही टाइगर 3 का भी जश्न मनाइए और 21 अप्रैल 2023 को अपने करीबी सिनेमाघरों पर जाकर फिल्म को देखें। बता दें कि यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। इस पोस्ट में उन्होंने कैटरीना कैफ, कबीर खान और अली अब्बास जफर को भी टैग किया है।