मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी हसीन तस्वीरों और वीडियोज को साझा करने के साथ ही अपने आलीशान बंगले की पिक्चर्स-वीडियो शेयर कर भी फैंस को विजुअल ट्रीट देती देखी जाती हैं। इसी कड़ी में सारा ने एक और अमेजिंग वीडियो साझा कर फैंस को अपने बोल्ड लुक के और अपनी लग्जरी लाइफ के भी दर्शन कराए हैं।

सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 3 मिनट का वीडियो (Sara Ali Khan Video) साझा किया है। इस क्लिप की शुरुआत में सारा एक बार फिर अपना राइमिंग टैलेंट दिखाती नजर आ रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस येलो और ग्रीन कलर की बिकिनी में पूल से निकलती काफी हॉट लगी हैं। फिर एक्ट्रेस को बोल्ड फोटोशूट कराते और बंगले के अलग-अलग कोने में खेलते-कूदते देखा जा सकता है।

वीडियो में सारा ने अपने कई अंदाज दिखाए हैं। साथ ही ढेरों अमेजिंग और स्टाइलिश अटायर से फैंस को फैशनेट करती देखी गई हैं। वीडियो से साफ होता है कि एक्ट्रेस को अपने गार्डन में लगे झूले से काफी प्यार है, क्योंकि ज्यादातर समय सारा इसी झूले पर बिताती नजर आई हैं। अमृता सिंह की लाडली के इस वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 14 लाख 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इस बेहतरीन क्लिप को साझा करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है,'पूल, बंगला और सूरज, खूब एन्जॉय कर रही हैं सारा।' पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'जो सारा से जले वो थोड़ा साइड से चले।' दूसरे ने लिखा,'कोई इतना हसीन कैसे हो सकता है।' एक अन्य लिखते हैं,'उफ्फ...मार डाला।' ऐसे ही बाकी फैंस भी हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर एक्ट्रेस की तारीफ करते नजर आए हैं।