नीरू बाजवा और गुरनाम भुल्लर का नया गाना मेरे सोना कोई नही जेम ट्यून्स पंजाबी यूट्यूब चैंनल से रिलीज हो गया है। नए पंजाबी गाने नीरू बाजवा और गुरनाम भुल्लर ने अपनी अदाओं से अपने फैन्स के दिल जीत लिया है। यह गाना कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है और छा गया है। गाने के रिलीज होने के बाद कई लाख व्यूज पार कर चुका था और  अब गाने के मिलियन व्यूज हो गए हैं। गाने में नीरू के साथ गुरनाम भुल्लर नजर आ रहे हैं। दोनों एक फ्रेम में काफी जम रहे हैं। इस गाने को गुरनाम भुल्लर ने गाया है। गाना काफी दिलकश है और दिल को छू लेने वाला है। नीरू और गुरनाम के अलावा इसमें गुरप्रीत भांगु, रूपिंदर रूपी और बलजिंदर कौर नजर आ रहे हैं आपको बता दें राज रणजोध ने गाने को अपनी कलम से लिखा है  वही गाने को म्यूजिक भी राज रणजोध ने दिया है और गाने के प्रोड्यूसर राव इंद्रजीत सिंह हैं। गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है इस गाने का कुछ वक्‍त पहले प्रोमो आया था तभी से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे और जैसे ही गाना रिलीज हुआ वेसे ही गाना वायरल हो गया।