साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'Monster' पर गहराया संकट, इन देशों में किया गया फिल्म को बैन

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल 21 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म 'मॉन्स्टर' से दस्तक देने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। बता दें कि ' दृश्यम ' और ' लूसिफर ' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मोहनलाल फिल्म 'मॉन्स्टर' में सिख की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
मोहनलाल के फैंस इस बात से काफी एक्साइटेड है कि वो फिल्म में एक सिख व्यक्ति के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 21 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म की टीम को बड़ा झटका लगा है।
मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म मॉन्स्टर को लेकर फैंस काफी एक्साईटेड है। फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसी कहानी दिख रही है जिसमें दमदार थ्रिलर होने की उम्मीद की जा रही है। ट्रेलर में मोहनलाल दाढ़ी-मूछों के साथ पगड़ी में दिखाई दे रहे हैं। उनके किरदार का नाम लकी सिंह है। साउथ सिनेमा में बहुत ही कम फिल्मों में सिख किरदार दिखाया जाता है। जिसकी एक बड़ी वजह से उसके आसपास का परिवेश भी है। इस वजह से भी फैंस काफी एक्साईटेड है।
फिल्म रिलीज से पहले ही एक बड़ी परेशानी में फंस गई है। दरअसल में फिल्म को कई देशों में बैन कर दिया गया है। जी हां, फिल्म को 21 अक्टूबर को दुनियाभर में हजारों स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है। लेकिन फिल्म में LGBTQ कॉन्टेंट होने की वजह से इसे कई देशों में बैन कर दिया गया है। इन देशों में गोल्फ कंट्रीज शामिल हैं।
आपको बता दें कि गोल्फ कंट्रीज उन देशों को कहा जाता है जो देश अरब सागर के आसपास हैं। इन देशों में इराक, ईरान, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, यूएई आदि कई अरेबियन देश शामिल है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 'मॉन्स्टर' के मेकर्स ने फिल्म के री-इवैल्यूएशन को लिए सेसंर बोर्ड से अपील की है।
अगर सेंसर बोर्ड से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला तो 'मॉन्स्टर' 21 अक्टूबर को नहीं बल्कि अगले हफ्ते या सही समय देखकर रिलीज कर दी जाएगी।