अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टार फिल्म  'थैंक गॉड', बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. निर्देशक इंद्र कुमार ने इस फिल्म को 70स करोड़ के बजट के साथ बनाया था.

फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन गुजर चुके हैं. तीसरे दिन 'थैंक गॉड' ने लगभग 4 करोड़ की कमाई की है. इस आकड़े ने मेकर्स और स्टार कास्ट को काफी निराश किया है. हालांकि वो कहते है न उम्मीद पर दुनिया कायम है. कुछ ऐसा ही हाल 'थैंक गॉड' के मेकर्स का भी है.

फिल्ममेकर्स को उम्मीद है कि इस हफ्ते के आखिर में कमाई के आकड़ों में उछाल आ सकती है. लेकिन वीकेंड पर फिल्म को अच्छा रिस्पोंस मिल भी जाता है तो फिल्म क् बजट तक पहुंचना मेकर्स के लिए काफी मुश्किल है. जिसके चलते अब मेकर्स जल्द से जल्द 'थैंक गॉड' को ओटीटी पर लेकर आ रहे हैं. ताकि फिल्म को ज्यादा नुकसान का सामना न करना पड़े. मेकर्स ने 'थैंक गॉड' को OTT पर लाने की पूरी तैयारी कर ली है.