लड़के ने किया ऐसा जोरदार डांस, ट्राई करने में छूट जाएंगे पसीने

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब व्यूज बटोर रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग डांस कर रहे लड़के की खूब तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. कुछ ही सेकेंड का ये वीडियो लोगों की खूब अटेंशन खींच रहा है.
इस वीडियो में एक लड़का इतना जोरदार डांस कर रहा है कि ट्राई करने में आपके भी पसीने छूट जाएंगे. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि एक व्यक्ति जो एक खुशहाल जीवन जीता है क्योंकि वह क्रिप्टो और एनएफटी से नहीं मिला. इस कैप्शन को शेयर बाजार से मजाक में जोड़ा गया है. इस कैप्शन को पढ़कर और वीडियो को देखकर कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस शख्स ने अपने पैरों को इस तरह से मूव किया कि हर किसी के होश ही उड़ गए.
A person who lives a happy life bc he didnt meet crypto and NFTs😅pic.twitter.com/EWnOqNDFWw
— nftbadger (@nftbadger) July 26, 2022