Bharat tv live

बच्ची ने किया ऐसा डांस, जिसे देखकर रुक गए दर्शक, देखिये वीडियो

 | 
 बच्ची ने किया ऐसा डांस, जिसे देखकर रुक गए दर्शक, देखिये वीडियो

डांस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची जिस अंदाज में घर के बाहर डांस करती नजर आ रही है, उससे हर कोई हैरान है. किसी को भी भरोसा नहीं हो रहा है कि एक छोटी बच्ची कैसे इतने कॉन्फिडेंस के साथ पब्लिक प्लेस पर डांस कर सकती है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते इस वीडियो में आपको एक बच्ची नजर आएगी. उसके पीछे एक ट्रेन खड़ी है जिससे साफ है कि वह कहीं घर से बाहर है अचानक म्यूजिक बजने लगता है और लड़की के पैर भी थिरकने लगते हैं. इस वीडियो में बच्ची का डांस जितना सुंदर है उससे कहीं ज्यादा सुंदर उसके चेहरे की मासूमियत है. वह पूरे हाव-भाव से 90 के दशक के गाने 'पगली-पगली, कभी तूने सोचा'…. पर डांस करना शुरू कर देती है. देखिये वीडियो...