Bharat tv live

गर्मी के कहर ने उर्फी जावेद को कपड़ो की जगह पहना दी बोरी, देखिये वीडियो

 | 
गर्मी के कहर ने उर्फी जावेद को कपड़ो की जगह पहना दी बोरी, देखिये वीडियो

बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आने वाली उर्फी जावेद शो के बाद से लगातार चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और इनके चलते चर्चा में आ जाती हैं। अपने अटपटे फैशन सेंस के लिए पॉपुलर उर्फी जावेद हरबार कुछ ऐसा करती हैं जो लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हर बार अपने फैशन से लोगों को दंग करने में उर्फी कभी पीछे नहीं रहती हैं और एक बार फिर उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया हैं l इस बार उन्होंने बोरी से ड्रेस बनाई। उन्होंने बोरी से क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट बनाई जिसमें साइड कट है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। देखिये वीडियो...