द कपिल शर्मा शो हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट शो में से एक रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दर्शक शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते है. इस शो में कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की जुगलबंदी खूब हंसाती है.

एक्ट्रेस ने 2019 में द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह कुर्सी संभाली थी, इसके बाद से ही उनपर ढेर सारी मीम्स बना करती थी. कोई कहता था कि सिद्धू जी जल्द ही आएंगे और अर्चना को जाना पड़ेगा. कई बार तो शो में आए मेहमानों ने भी इस कुर्सी पर बैठने की इच्छा दिखाई.

अर्चना की कुर्सी पर इन सेलेब्स की नजर

बीते दिनों शो में फराह खान आई थी. उन्होंने कपिल संग बातचीत में कहा था कि चैनल में मुझे इस जज बनने के लिए कहा है. अब मैं अर्चना को हटा कर रहूंगी. वहीं जैसा कि हम जानते है गोविंदा अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते है. उनसे भी अर्चना की कुर्सी को काफी खतरा है. अब लेटेस्ट एपिसोड में काजोल की कुर्सी पर नजर देखी गई.