1 दिसंबर को फिल्म 'कला' रिलीज हुई है जो सुर्खियों में हैं. इस फिल्म से दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल ने डेब्यू किया है.
वहीं एक हसीना लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहीं और वो है एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी.
उन्होंने फिल्म में एक गायिका का किरदार निभाया है जिसने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है. फिल्म में उनके कई क्लोज शॉर्ट है जो यह दर्शाता है कि वो कैमरे के सामने कितनी सहज हैं.
हालांकि ये तृप्ति की पहली फिल्म नहीं है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन वो पहचान उन्हें नहीं मिल पाई है जिसकी वो हकदार हैं. उन्होंने इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म बुलबुल में काम किया था. यह फिल्म अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस से बनी थी.
उन्होंने श्रेयस तलपड़े के निर्देशन में बनी पहली फिल्म पोस्टर बॉयज़ (2017) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल और तलपड़े ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं थीं.
इसके बाद तृप्ति डिमरी, इम्तियाज अली की 2018 की रोमांटिक ड्रामा लैला मजनू में अविनाश तिवारी के साथ एक प्रमुख भूमिका में नजर आईं थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी
र्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति जल्द ही रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' में आएंगी. इसके अलावा उनके पास आनंद तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म भी है जिसके टाइटल का ऐलान होना अभी बाकी है.
तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों को देखकर साफ है कि वो रीयल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैंI