Bharat tv live

उर्फी जावेद और राखी सावंत ने इवेंट में बिखेरे जलवे, Alia Bhatt का डायलॉग बोल यूं लूटी महफिल,वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल

 | 
उर्फी जावेद और राखी सावंत ने इवेंट में बिखेरे जलवे, Alia Bhatt का डायलॉग बोल यूं लूटी महफिल,वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल

मुंबई। 'बिग बॉस' फेम दो हसीनाएं उर्फी जावेद (Urrfii Javed) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन दोनों हसीनाओं को अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस और बेधड़क बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरते देखा जाता है। वहीं, बीती रात राखी-उर्फी एक साथ एक इवेंट (Rakhi Urrfii Spotted Video) का हिस्सा बनी थीं। जहां राखी, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का डायलॉग बोल लाइमलाइट में छा गई हैं।

राखी-उर्फी के वीडियो (Rakhi Urrfii Video) को instantbollywood ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें राखी कहती हैं कि क्या मैं आलिया का डायलॉग बोलूं? इसपर सभी हां कहते हैं। फिर क्या था राखी, आलिया का डायलॉग 'किसी से डरने का नहीं...बोलकर लाइमलाइट बटोरती देखी जाती हैं। 

वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) रेड कलर की को-ऑर्ड ड्रेस में हमेशा की तरह बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। तो वहीं उर्फी को टाइगर प्रिंट क्रॉप टॉप और ब्लैक बॉडीकॉन शॉर्ट स्कर्ट में जलवा बिखेरते देखा जा सकता है। इन दोनो हसीनाओं का वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर छा गया है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'पहले राखी को हैंडल करना मुश्किल था अब एक और आ गई।' दूसरे ने लिखा,'दोनों मिल गए अब धमाका ही होगा।' एक अन्य लिखते हैं,'ये दोनों अलग ही दुनिया की हैं।'