Bharat tv live

उर्फी जावेद ने शम्मी कपूर के मशहूर गाने 'ओ हसीना जुल्फों वाली' पर किया जबरदस्त डांस, देखिये वीडियो

 | 
 उर्फी जावेद ने शम्मी कपूर के मशहूर गाने 'ओ हसीना जुल्फों वाली' पर किया जबरदस्त डांस, देखिये वीडियो  

एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन अपने हॉट वीडियो और फोटो से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने सुपर सिजलिंग अजीबोगरीब लुक्स से तहलका मचा देती है। जहां उर्फी के फैशन को फैंस खूब पसंद करते हैं वहीं ट्रोल्स उनके अटपटे स्टाइल को वाहियात और घटिया बताते हैं। उर्फी हर लुक के बाद ट्रोल्स के निशाने पर होती है। लेकिन उर्फी ट्रोलिंग का जवाब ट्रोलर्स को और चिढा कर देती हैं। उर्फी जावेद को ट्रोलिंग से फर्क नही पड़ता है।

उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की हॉटनेस का अंदाजा उनके लुक और ड्रेस को देख लगा सकते हैं। इस नए वीडियो में उर्फी शम्मी कपूर के मशहूर गाने 'ओ हसीना जुल्फों वाली' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है और वह गाने के रेट्रो डांस स्टेप्स को फॉलो कर रही हैं उर्फी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डांसर नहीं हूं लेकिन सोचा कि इस गाने पर ये ड्रेस जमेगी। देखिये वीडियो...