मुंबई। अपने अतरंगी फैशन सेंस से एक खास समूह को अट्रैक्ट करने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। उर्फी को अपने अजीबो-गरीब अटायर में बाहर निकलते और कैमरे के सामने पोज देते देखा जाता है। एक्ट्रेस के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं, साथ ही लोग उनका ड्रेसिंग सेंस और कॉन्फिडेंस देख भौचक्के रह जाते हैं। वहीं, अब उर्फी की पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
उर्फी जावेद इस समय भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हालांकि, इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनकी कोई ड्रेस नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ है। एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। जिसमें वो इंडो-कैनेडियन सिंगर कुंवर के साथ नजर आ रही हैं। इन पिक्चर्स में दोनों काफी क्लोज देखे गए हैं। साथ ही इस नजदीकी को देख फैंस दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लगाने लगे हैं।
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुंवर संग एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था,'मुझे पता है तुम मुझसे प्यार करते हो'। उर्फी की इसी स्टोरी ने सोशल मीडिया की हलचल काफी ज्यादा बढ़ा दी है। साथ ही लोग ये मान रहे हैं कि एक्ट्रेस इन दिनों सिंगर कुंवर संग रिलेशनशिप में हैं। बीते महीने उर्फी ने कुंवर संग एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें वो उनके बेहद करीब देखी गईं।
बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद और 'अनुपमा' (Anupamaa) शो में अनुपमा के बेटे का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। साल 2017 में दोनों टीवी स्टार ने 'मां दुर्गा' सीरियल में साथ काम किया था। इसी के बाद उनके बीच प्यार उमड़ने लगा और दोनों रिलेशनशिप में आ गएं। शुरुआत में दोनों अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रहते थे, लेकिन नवंबर 2017 में कपल ने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी। उर्फी और पारस का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया, हैरानी की बात यह है कि दोनों का रिश्ता बस 9 महीने में ही टूट गया।