'दोस्ती' दुनिया का सबसे अनोखा रिश्ता होता है. ये भले ही खून का रिश्ता न हो, लेकिन कभी-कभी ये खून के रिश्ते से भी बढ़कर साबित होता है. हालांकि कभी-कभी ऐसा भी देखने में आता है कि दोस्त के चक्कर में लोग बुरी तरह फंस भी जाते हैं और कभी-कभी तो मार भी खा जाते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल  हो रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का कहीं से भागता हुआ आता है और एक दुकान में घुसकर उसका शटर गिरा देता है और छुप जाता है. अब दुकान में पहले से ही बैठे हुए उसके दोस्त को लगता है कि वह मुसीबत में है तो वह शटर के नीचे से झांक कर बाहर देखता है तो उसे नजर आता है कोई डंडा लिए बाहर खड़ा है. अब अपने दोस्त को यूं मुसीबत में देख वह भी एक डंडा उठाता है और उसे मारने के लिए बाहर चल देता है, लेकिन जैसे ही वह बाहर निकलता है, देखता है कि वहां 4-5 लड़के डंडा लिए खड़े हैं. यह देख कर तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है कि अब क्या करे. फिर उसके दिमाग में एक आइडिया आता है और अपने पॉकेट से एक काला चश्मा निकाल कर पहन लेता है और अंधा बनने का नाटक करने लगता है, फिर वहां से अपनी जान बचाकर निकल लेता है. देखिये वीडियो...