Bharat tv live

बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीय ने किया कमाल, बनाया नया रिकॉर्ड

 | 
बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीय ने किया कमाल, बनाया नया रिकॉर्ड

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में धूम मचाने वाली ईशा मालवीय इस सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. ईशा से पहले दिगांगना सूर्यवंशी ने 18 साल की उम्र में तो अब्दु रोजिक ने 20 साल की उम्र में सलमान खान के इस शो में अपना कमाल दिखाया था.

लेकिन 19 साल की ईशा ने बिग बॉस 17 के सीजन में कुछ ऐसा कर दिखाया, जो न तो दिगांगना कर पाईं और न ही अब्दु कर पाए. जी हां 19 साल की ईशा मालवीय बिग बॉस के इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं.

आपको बता दें, बिग बॉस 17 के सीजन में सबसे पहले कप्तानी के टास्क में मुनव्वर फारूकी को कप्तान बनाया गया था. जल्द मुनव्वर की कप्तानी को एक हफ्ता पूरा होने के बाद बिग बॉस फिर एक बार घर में नया टास्क घोषित करेंगे. सूत्रों की मानें तो इस टास्क में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन और ईशा मालवीय के बीच आखिरी मुकाबला होगा और इस मुकाबले में अपने 'विक्की भैया' को मात देते हुए ईशा मालवीय बिग बॉस 17 की दूसरी कप्तान बन जाएंगी.

भले ही ईशा मालवीय बिग बॉस के इस सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं, लेकिन अब तक उन्होंने इस घर में शानदार परफॉर्मेंस दी हैं. सिर्फ फैंस ने ही नहीं बल्कि बिग बॉस 17 के होस्ट सलमान खान ने भी ईशा के गेम की खूब तारीफ की है. दरअसल इस घर में बिग बॉस द्वारा हमेशा ईशा की अग्निपरीक्षा ली गई है. उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ उन्हें घर में भेजा गया था और फिर उनके करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को भी इस शो में शामिल किया गया था. लेकिन इन सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए ईशा ने ये साबित दिया कि वो हार मानने वालों में से नहीं हैं.