Celina Jaitly: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. सेलिना अपनी पर्सनल लाइफ को इंजॉय कर रही हैं. सेलिना ने होटल बिजनसमैन पीटर हाग से शादी की है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली तीन बच्चों की मां हैं और वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रिया में रहती हैं. लेकिन अपनी फिटनेस आज भी सेलिना सभी अदाकारों को मात देती हैं. सोशल मीडिया पर सेलिना एक्टिव रहती हैं और वह अपने फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं.

इसी बीच एक बार फिर से सेलिना जेटली का नाम चर्चा में हैं. वजह है सेलिना का एक ट्वीट. दरअसल ट्विटर पर सेलिना को शादी का प्रपोजल मिला है. शादीशुदा और तीन बेटों की मम्मी सेलिना से एक शख्स ने शादी करने की इच्छा जाहिर की है. सेलिना से शादी करने के लिए शख्स ने घर जमाई बनने तक की बात कह दी है. जिसका एक्ट्रेस ने काफी मजेदार रिप्लाई किया है. पूरे मामले की अगर बात करें तो एक यूजर ने सेलिना को एक ट्वीट किया.

इस ट्वीट में लिखा था कि उनकी हेल्थ ठीक नहीं है, उनका ध्यान रखने वाला कोई नहीं है, इससे पहले कि उनकी तबीयत और बिगड़े जल्दी से वह उन्हें अपने साथ ले जाए. यूजर ने आगे लिखा, आओ जल्दी से शादी कर लेते हैं वह घर जमाई बनने के लिए तैयार हैं. मेरी लाइफ और हेलथ को बचा लो. इस ट्वीट में यूजर ने एक्ट्रेस को टैग भी किया है. यूजर के सावल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने पति और तीनों बच्चों से पूछेंगी.