Bharat tv live

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान और नताशा माधवानी का 18 साल बाद हो रहा है तलाक

 | 
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान और नताशा माधवानी का 18 साल बाद हो रहा है तलाक  

एक्टर फरदीन खान काफी लंबे समय से फिल्मों से गायब है. हालांकि पिछले दिनों फरदीन ने फोटोशूट शेयर किया था, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस चौंक गए थे. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'विस्फोट' को लेकर सुर्खियों में है.

इस मूवी के जरिए वो 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है. इस बीच खबर आ रही है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है. कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है और वो तलाक लेने वाले है.

दरअसल, फरदीन खान और नताशा माधवानी ने साल 2005 में शादी की थी. उनकी मैरिड लाइफ मुश्किलों से गुजर रही है. दोनों का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा. 

एक रिपोर्ट की मानें तो कपल ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. वे एक साल से अधिक समय से अलग रह रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो मुंबई में फरदीन अपनी मां के साथ रह रहे है. उनकी पत्नी बच्चों के साथ लंदन में रह रही है. शादी के 18 साल बाद कपल अलग होने जा रहे है. हालांकि इस बारे में दोनों ने किसी भी तरह की कोई बात अभी तक नहीं कही है.

एक सूत्र ने कहा है, "दोनों को अलग-अलग रहना एक साल से भी अधिक समय हो गया है. दोनों के बीच समस्याएं पैदा हो गईं. जब वे परिस्थितियों से निपटने में असमर्थ थे, तो उन्होंने एक-दूसरे की भलाई के लिए अलग-अलग जाने का फैसला किया." बता दें कि फरदीन खान और नताशा दो बच्चों के माता-पिता है. उनकी बेटी का नाम डियानी है और बेटे का नाम अजरियस है I