Bharat tv live

Gadar 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने उड़ाया गर्दा, तोड़े Pathaan, बाहुबली सबके रिकॉर्ड

 | 
Gadar 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने उड़ाया गर्दा, तोड़े Pathaan, बाहुबली सबके रिकॉर्ड

Gadar 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल बॉलीवुड के दमदार और दिग्गज एक्टर हैं। अपनी फिल्मों से आज भी वो लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाए हुए हैं।

बात आज के दौर की करें तो युवाओं में भी एक्टर को लेकर काफी क्रेज है। बीते दिनों एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज हुई है। फिल्म में सनी देओल एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए। फिल्म बीते 11 अगस्त को रीलीज हुई है सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। रिलीज के 3 ही दिनों में 'गदर 2' ने शाहरुख खान की फिल्म Pathaan, प्रभास की फिल्म बाहुबली समेत कई रिकार्ड तोड़ डाले हैं।

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 40.10 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 43.08 करोड़ रुपए रहा था। बीते दिन रविवार को तो फिल्म ने कमाई से कई फिल्मों के रिकार्ड तोड़ डाले। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को तीसरे दिन 49.50 से 51.50 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह से देखा जाए तो रविवार को कमाई में आए उछाल के बाद फिल्म 3 दिनों में कुल 134 करोड़ कमा चुकी है।

11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 के साथ रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस कई फिल्मों के रिकार्ड चकनाचूर कर दिए हैं। रिलीज के 3 दिनों में ही फिल्म का कलेक्शन काफी ज्यादा हो गया है। 

पठान> रिलीज के तीसरे दिन तक फिल्म की कमाई 39 करोड़. KGF> रिलीज के तीसरे दिन तक फिल्म की कमाई 50.35 करोड़. बाहुबली >रिलीज के तीसरे दिन तक फिल्म की कमाई 46.5 करोड़. टाइगर जिंदा है> रिलीज के तीसरे दिन तक फिल्म की कमाई 45.53 करोड़. 'गदर 2'> रिलीज के तीसरे दिन तक फिल्म की कमाई 51.50 करोड़.