Ghoomer Teaser: अभिषेक बच्चन-सैयामी खेर की फिल्म 'Ghoomer' का टीज़र रिलीज

Ghoomer Teaser: बॉलीवुड में एक बार फिर क्रिकेट पर फिल्म आ रही है. फिल्म का नाम घूमर है और ये एक ऐसी लड़की की कहानी बयान करेगी जिसके पास एक ही हाथ है पर जज्बा दो हाथ वाली गेंदबाज़ों से भी ज्यादा है.
फिल्म में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में हैं, जबकि लीड रोल में सैयामी खेर हैं. इसमें अंगद बेदी और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं.
टीज़र में अभिषेक बच्चन की आवाज़ में दमदार डायलॉग सुनाई दे रहा है. अभिषेक बच्चन कहते हैं, 'लॉजिकली एक हाथ से कोई खेल सकता है…नहीं..लेकिन ये लाइफ न, लॉजिक का खेल नहीं है, मैजिक का खेल है, मैजिक.' टीज़र में अभिषेक बच्चन और सैयामी की झलक दिखाई गई है. सैयामी खेर सफेद रंग की यूनिफॉर्म पहने और लाल गेंद हाथ में लिए नज़र आ रही हैं. पर उनके पास सिर्फ एक हाथ है. दूसरा कोहनी तक ही है. टीजर में उन्हें गेंदबाज़ी करते तो नहीं दिखाया गया है पर उनकी गेंदे स्टंप्स ज़रूर उड़ाती दिख रही हैं.