Bharat tv live

शिकागो फेस्टिवल में जियो स्टूडियोज़ की तिहरी धूम, ‘साली मोहब्बत’, ‘घमासान’ और ‘बन टिक्की’ ने लूटी महफ़िल

 | 
शिकागो फेस्टिवल में जियो स्टूडियोज़ की तिहरी धूम, ‘साली मोहब्बत’, ‘घमासान’ और ‘बन टिक्की’ ने लूटी महफ़िल

मुंबई : जियो स्टूडियोज़ की तीन बहुप्रतीक्षित फ़िल्में—साली मोहब्बत, घमासान और बन टिक्की—ने 16वें शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव (सीएसएएफएफ) में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह फ़िल्में विशेष रूप से क्यूरेट किए गए खंड “भारत से दुनिया तक” का हिस्सा बनीं।

रेड कार्पेट पर प्रतीक गांधी (घमासान) और शबाना आज़मी (बन टिक्की) ने अपनी मौजूदगी से रौनक बढ़ाई। उन्होंने प्रवासी दर्शकों और मीडिया के साथ अपनी रचनात्मक यात्रा और फ़िल्मों पर दिलचस्प चर्चाएँ कीं।

फेस्टिवल का आगाज़ साली मोहब्बत से हुआ, जिसने अपने रहस्य और सस्पेंस से सभी को बांधे रखा। इसके बाद घमासान की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें प्रतीक गांधी और अरशद वारसी के दमदार अभिनय को ज़बरदस्त सराहना मिली। वहीं, फेस्टिवल की मार्की स्क्रीनिंग रही बन टिक्की, जिसे अपनी भावनात्मक कहानी और शबाना आज़मी, ज़ीनत अमान, अभय देओल, नुसरत भरुचा और रोहन सिंह जैसे सितारों की शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिली।

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित घमासान एक ग्रामीण थ्रिलर है, जो भारत के हृदयस्थल की तनावपूर्ण दुनिया और उसकी जड़ों से संवाद को उजागर करती है। वहीं, फ़राज़ आरिफ़ अंसारी की बन टिक्की बचपन, पहचान और साहस की कोमल लेकिन प्रभावशाली दास्तान है। टिस्का चोपड़ा के निर्देशन में बनी साली मोहब्बत एक रोमांचक मिस्ट्री ड्रामा है, जो अंत तक दर्शकों को अनुमान लगाते रहने पर मजबूर करती है।

निर्माण की बात करें तो बन टिक्की का निर्माण ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा, मरिजके डिसूसा और मनीष मल्होत्रा ने किया है। घमासान को ज्योति देशपांडे, पीयूष सिंह, अश्विनी चौधरी, अभयानंद सिंह और सौरभ गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है। वहीं साली मोहब्बत को ज्योति देशपांडे, मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया।