'सैयारा' की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी.....!
Jul 23, 2025, 15:20 IST
| 
यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित और बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में न तो कोई बड़ा नामचीन स्टार है और ना ही इस फिल्म का कोई खास प्रमोशन हुआ। इसके बाद भी 'सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी आंधी आई, जिससे बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के संचालकों की नींद उड़ गई है। 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई 'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और तूफानी कमाई की रफ्तार जारी है। इस म्यूजिकल ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 की कई बिग बजट फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है। 'सैयारा’ से नवोदित अभिनेता अहान पांडे ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू किया है। इस मूवी में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी सराहा गया। 'सैयारा’ में अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा के अलावा राजेश कुमार, वरुण बडोला और आलम खान की मुख्य भूमिका है। निर्देशक मोहित सूरी सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए 'सैयारा' के रूप में एक इमोशनल लव स्टोरी लेकर आये हैं। फिल्म का मधुर संगीत और नवोदित युवा कलाकारों का परफॉरमेंस दर्शकों को बांधे रखता है, जिस वजह से यह फिल्म एक बार देखी जा सकती है।