Shehnaaz Gill ने अवॉर्ड लेने के बाद अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को दिया क्रेडिट

एक्ट्रेस शहनाह गिल का एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शहनाज गिल अवॉर्ड लेने के बाद अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को इसका श्रैय दिया था।
शहनाज गिल एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। शहनाज को फैंस काफी पसंद करते हैं और वह अपने अंदाज से सबका दिल जीतने में भी कामयाब हो जाती हैं।
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हम उसकी बात करते हैं, दरअसल फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 में शहनाज गिल को अवॉर्ड दिया गया, तो अभिनेत्री ने उसे सिद्धार्थ शुक्ला के नाम कर अभिनेता का शुक्रिया अदा किया। शहनाज का सिद्धार्थ शुक्ला को अपना अवॉर्ड डेडिकेट किया।
शहनाज कहती हैं, 'मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड और टीम को बिल्कुल भी डेडिकेट नहीं करूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है।' इसके बाद शहनाज अवॉर्ड को देखकर अपना फेमस डायलॉग बोलती हैं, 'तू मेरा है और तू मेरा ही रहेगा। मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं। थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए। उसने इनता मुझमें इनवेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं। सिद्धार्थ शुक्ला ये तुम्हारे लिए।'
सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं हैं परंतु आज भी शहनाज गिल के लिए आज भी वह उनके साथ हैं। शहनाज को जब भी मौका मिलता है वह सिद्धार्थ को लेकर अपनी बात रखती हैं, कभी कभी इमोशनल भी हो जाती है परंतु सिद्धार्थ का शुक्रिया अदा करना वह कभी नहीं भूलती हैं।
शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती बिग बॉस 13 के घर से शुरु हुई थी, दोनों बहुत खास दोस्त थे। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो भी किए और बहुत सारा काम किया। परंतु कुछ वक्त सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत हो गई और शहनाज अकेली रह गई।