राउडी राठौड़ के सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह Sidharth Malhotra करेंगे काम!
Apr 12, 2023, 19:57 IST
| 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा सुपरहिट फिल्म राउडी राठौड़ के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2006 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'विक्रमर्कुडु' की आधिकारिक रीमेक थी। फिल्म राउडी राठौर का सीक्वल बनाया जा रहा है। चर्चा है कि राउडी राठौर के सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह सि़द्धार्थ मल्होत्रा काम करते नजर आ सकते हैं।
इस फिल्म का निर्माण शबीना खान और संजय लीला भंसाली करेंगे और उम्मीद है कि अगले दो महीनों में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।