Sofia Ansari Pics: सोफिया अंसारी ने फिर एक ब्रालैट पहनकर पार की बेशर्मी की सारी हदें

Sofia Ansari: अगर बोल्डनेट की बात होती है तो सबसे ऊपर सोफिया अंसारी का नाम सामने आता है। इस वक्त सोफिया अंसारी को लेकर चर्चा है क्योंकि उन्होने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा कर दिया है।
इस वीडियो में सोफिया अंसारी ने फिर से अपनी बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैँ। सिर्फ ब्लैक ब्रालैट और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं सोफिया ने जिस तरह हरकतें इस वीडियो को साझा करते हुए की हैं वो काफी चर्चा में हैं।
वो लगातार झूम रहीं हैं। सोफिया ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी। टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम का दामन थामा और वीडियो बनानी शुरू कर दी। इंस्टा पर उनकी फैन फॉलाइंग बहुत है।
इंस्टा पर शेयर फोटो वीडियो में सोफिया ने अलग-अलग पोज देती हैं। उनके इस वी़डियो के वायरल होने के बाद एक ने लिखा है, ''इंस्टाग्राम इसी वजह से बदनाम हुआ है।''
जबकि एक ने कहा, ''सोफिया मैम आपकी फिटनेस का क्या राज है, टिप्स दीजिए।'' इसके अलावा एक ने लिखा, ''उफ्फ.. काश मेरी फिगर आपके जैसी हो जाए।''
सोफिया ने इंटरनेट पर जो भी वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रखी है वो फैंस को बहुत पसंद आ रही है। सोफिया के लोग इतने दीवाने है कि उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है।
ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में सोफिया किसी ना किसी सीरीज या फिर बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकती हैँ। इस वक्त वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।